वेटरनरी विवि कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा का वीसीआई मेें भारत सरकार द्वारा राजस्थान से एकमात्र सदस्य के रुप में मनोनयन





बीकानेर, 20 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। केन्द्रीय सरकार ने बीकानेर स्थित वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विष्णु शर्मा को भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् (वीसीआई) में सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् में पूरे देश से 14 सदस्यों को मनोनीत किया गया है जिसमें राजस्थान से एकमात्र कुलपति प्रो विष्णु शर्मा को नामित किया गया है। भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् देशभर के वेटरनरी महाविद्यालयों में पशुचिकित्सा स्नातक शिक्षा के पाठ्यक्रम की गुणवत्ता, पशुचिकित्सकों के पंजीयन एवं परिनियमों के निर्धारण को सुनिश्चित करती है। देश की पशुचिकित्सा परिषद् में राजुवास के प्रतिनिधित्व पर वेटरनरी विश्वविद्यालय गौरवान्वित हुआ है। वीसीआई की रीति-नीति में उनकी प्रमुख भूमिका रहेगी। कुलपति के मनोनयन की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और विश्वविद्यालय के सभी डीन-डायरेक्टर, शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने कुलपति को बधाई दी।