बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 22 और 23 दिसम्बर को आयोजित होनेे वाले राज्य के पहले वर्चुअल किसान मेले के लिए अब तक 6 राज्यों के एक हजार से अधिक किसानों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। इनमें राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं बिहार के किसान भी शामिल हैं। मेला 'सशक्त किसान, समृद्ध किसान' की थीम पर आयोजित होगा। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की तथा इन्हें अंतिम रूप दिया। कुलपति ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (कृषि प्रसार) प्रो ए के सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में काजरी-जोधपुर के निदेशक प्रो एस के सिंह तथा नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के सीजीएम जयदीप श्रीवास्तव जुड़ेंगे। कुलपति प्रो सिंह अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा किसान मेले के लिए वेब तैयार करवाया गया है। किसान इस पर पंजीकरण करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेला वेब पेज के अलावा विश्वविद्यालय के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर लाइव होगा। कुलपति ने बताया कि मेले के दौरान विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाईयों एवं इनके कार्यो, प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं, प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों की गतिविधियों तथा प्रगतिशील एवं सफल किसानों की प्रेरणादायी कहानियां भी दिखाई जाएंगी। इनके वीडियो तैयार किए जा चुके हैं। इनके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को मेले के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्होंने सभी कमेटियों के प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो एस के शर्मा ने अब तक की प्रगति के बारे में बताया।
राजस्थान के पहले वर्चुअल किसान मेले के लिए 6 राज्यों के एक हजार से अधिक किसानों ने करवाया पंजीकरण