बीकानेर में सर्दी से राहत के लिए 1484 सफाईकर्मियों को मेयर सुशीला कंवर ने निजी स्तर पर भेंट किए जैकेट






बीकानेर, 19 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर में नगर निगम मेयर सुशीला कँवर राजपुरोहित ने शनिवार को अपने निजी स्तर पर निगम के सभी 1484 सफाईकर्मियों को सर्दी को मद्देनजर रखते हुए गर्म जैकेट भेंट की। कोविड 19 की गाईडलाइन की अनुपालना में नगर निगम सभागार में आयोजित जैकेट वितरण कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से 5 वार्डों के कर्मचारियों को बुलाकर मेयर ने अपने हाथों से यह जैकेट भेंट भी की। शेष सभी कर्मचारियों को सम्बन्धित स्वच्छता निरीक्षक के माध्यम से उनके क्षेत्र में ही जैकेट उपलब्ध करवाई जायेगी। पिछले कुछ दिनों से बीकानेर में सर्दी का कहर जारी है जिसको देखते हुए मेयर द्वारा यह व्यवस्था उपलब्ध करवाई गयी। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी स्वच्छता निरीक्षकों ने सफाईकर्मियों की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर मेयर का आभार व्यक्त किया। सीवरेज प्रभारी ज्ञान प्रकाश बारासा ने संबोधन करते हुए कहा कि मेयर द्वारा समय समय पर कर्मचारियों के हित में किये जाने वाले कार्य ऐतिहासिक है, चाहे वह दुर्घटना बीमा को 1 लाख से बढाकर 5 लाख करना हो या केशलेस मेडीक्लेम पालिसी। मेयर ने बताया की शहर में बढ़ते सर्दी के प्रकोप में सुबह जल्दी एवं रात्रिकालीन सफाई में भी कर्मचारियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए उन्होंने अपने स्तर पर सभी के लिए एक छोटी सी भेंट स्वरुप जैकेट उपलब्ध करवाई है। मेयर ने पिछले 1 वर्ष में बीकानेर शहर में सफाई कर्मचारियों के योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया। मेयर बोलीं कि निगम मेरे लिए एक परिवार की तरह है और मैं चाहती हूँ की मेरे परिवार का हर एक सदस्य स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे। कार्यक्रम में पार्षद प्रदीप उपाध्याय, प्रमोद सिंह, मुकेश पंवार, उपायुक्त अलका बुरडक, स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश जावा, सभी स्वच्छता निरीक्षक, निगम के अधिकारी एवं वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।