वेटरनरी विश्वविद्यालय : राज्य स्तरीय ई-पशुपालक चौपाल, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान क्यों, कब और कैसे पर विशेषज्ञ वार्ता


 



 


बीकानेर, 11 नवम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा बुधवार को पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान: क्यों, कब और कैसे विषय पर राज्य स्तरीय ई-पशुपालक चौपाल का आयोजन किया गया। पशुपालक चौपाल को सम्बोधित करते हुए वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में कृत्रिम गर्भाधान सबसे उपयोगी तकनीकों में से एक है जो कि पशु उत्पादन बढ़ाने हेतु बहुत उपयोगी साबित हुई है। इस तकनीक को प्रयोग में लाने की प्रक्रिया एवं इसकी बारिकियों को प्रशिक्षणकर्ता एवं प्रशिक्षणदाता दोनों को जानना बहुत जरूरी है तभी इसके सार्थक परिणाम मिल सकते है। पशुपालक भाईयों के लिए यह तकनीक किसी वरदान से कम नहीं है। ई-पशुपालक चौपाल में विशेषज्ञ रूप से आमंत्रित पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. गोविन्द राम चौधरी ने परिचर्चा के दौरान कृत्रिम गर्भाधान के सभी पहलूओं को पशुपालकों को सरल भाषा में बताकर उन्हे लाभान्वित किया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक प्रजनन की तुलना में कृत्रिम गर्भाधान तकनीक पशुपालक भाईयों के लिए बहुत फायदेमंद है इसमें पशु को चोट लगने का खतरा एवं सक्रंमण की संभावना कम रहती है। यदि पूरी साफ-सफाई एवं उपयुक्त समय का ध्यान रखे तो पशु ग्याभिन होने की पूरी-पूरी संभावना रहती है। डॉ. चौधरी ने इस तकनीक की उपयोगिता से सम्बधित पशुपालकों की शंकाओं का समाधान भी किया। प्रसार शि़क्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने चौपाल का संचालन किया। प्रो. धूड़िया ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे बुधवार को श्रृंखलाबद्ध ई-पशुपालक चौपाल से राज्यभर के किसान और पशुपालक लाभान्वित हो रहे है। राजुवास के अधिकारिक फेसबुक पेज पर इसका सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।