जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने मंगलवार को विभागों के विभागाध्यक्षों तथा चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से जुडे हुये थेे। समीक्षा बैठक महाप्रबंधक ने आगामी त्यौहार के समय यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिये विशेष प्रयास करने के लिये कहा, ताकि यात्री कोरोना के समय में अपनी यात्रा बिना किसी परेशानी के कर सकें। सीपीआरओ सुनील बेनीवाल ने बताया कि इस दौरान जीएम ने कहा कि अभी त्यौहारों का सीजन प्रारम्भ हो गया है और आमजन के लिये रेलवे द्वारा स्पेशल और त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। हमारा दायित्व बनता है कि यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जाये। इन ट्रेनों की समयपालनता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये ताकि सभी संचालित ट्रेने समयानुसार गंतव्य तक पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने गुर्जर आन्दोलन के कारण मार्ग परिवर्तित ट्रेनों को भी समयानुसार संचालित करने पर विशेष जोर दिया। उत्तर पश्चिम रेलवे पर सभी ट्रेनों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा यात्री भी सभी प्रॉटोकॉल का पालन करें। जीएम ने बैठक में बताया कि जयपुर से दिल्ली कैंट के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये डबल डेकर एक्सप्रेस बहुत उपयोगी है, कोरोना संक्रमण को देखते हुये अभी रेलवे द्वारा सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है ऐसी स्थिति में दिल्ली के लिये यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये डबल डेकर एक्सप्रेस बहुत अच्छा विकल्प है, जिसमें यात्री मात्र 4 घंटे 10 मिनट में दिल्ली पहुंच सकते है तथा इसमें सीट की उपलब्धता भी रहती है।