सीनियर डीसीएम के रूप में अनिल रैना ने की ज्वॉइनिंग, अग्रवाल ने वेलकम कर रेल सुविधाओं में विस्तार का दिया ज्ञापन


 



 


बीकानेर [CK News]। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक [सीनियर डीसीएम] पद पर अनिल रैना के ज्वॉइनिंग के बाद बुधवार को रेलयात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने वेलकम किया और रेल सुविधाओं में विस्तार का ज्ञापन दिया। अग्रवाल ने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल के नाम का ज्ञापन रैना को प्रेषित करते हुए बताया कि तीन गाडिय़ों का सूडसर रेलवे स्टेशन पर ठहराव के साथ जैसलमेर-हावड़ा वाया बीकानेर वीकली ट्रेन संख्या 12372, बीकानेर से कोलकाता के सियाहदाह तक चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12250/12260, बीकानेर से हरिद्वार वाया हिसार ट्रेन संख्या 14717/14718 ट्रेन चलाने की मांग की है। अग्रवाल ने बताया कि इन ट्रेनों को अतिशीघ्र चलाते हुए इन गाडिय़ों का सूडसर स्टेशन पर ठहराव भी किया जाए।