संविधान दिवस पर एसकेआरएयू में आयोजित हुआ कार्यक्रम, कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने संविधान की प्रस्तावना के बारे में बताया


 



Bikaner : संविधान दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने संविधान की प्रस्तावना के बारे में बताया तथा मौलिक कर्तव्यों की पालना का संकल्प दिलाया। इस दौरान कुलपति ने कहा कि संविधान, हमारे देश की आत्मा है। इसने विविधताओं वाले विशाल देश को एक सूत्र में पिरोया हुआ है। हमें अपने संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए तथा संविधान का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में प्रस्तावित संविधान पार्क स्थल का अवलोकन किया तथा कहा कि संविधान पार्क के बनने से विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना, मूल कर्तव्य एवं मौलिक अधिकार तथा उद्देशिका आदि की जानकारी हो पाएगी। उन्होंने कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर गाइडलाइन की पूर्णतया पालना करने का अपील की तथा कहा कि प्रत्येक इकाई में पूर्ण सावधानी बरती जाए। वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि के बारे में बताया। इस दौरान डीन-डायरेक्टर तथा विश्वविद्यालय के कार्मिक मौजूद रहे।