चूरू, 3 नवम्बर। चूरू नगरपरिषद द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाये जा रहे कोरोना संक्रमण के लिये जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सभापति पायल सैनी की पहल पर एक और नवाचार करते हुए कठपुतली नृत्य का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर प्रदीप के गांवडे के मुख्य आतिथ्य एवं सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को शहर के इन्द्रमणी पार्क के समक्ष आयोजित इस कठपुतली जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा नगरपरिषद का यह प्रयास है कि आगामी दिपावली के त्यौहार तक आम आदमी के चेहरे पर मास्क दिखाई देने लग जाये और सभी के सहयोग से कोरोना की इस लडाई को जीता जा सके। नगरपरिषद द्वारा आमजन के स्वास्थ्य को बचाने और उनको जागरूक करने के लिये निरंतर नवाचार किये जा रहे है। उसी कडी में आज का यह कठपुतली नृत्य का आयोजन इसलिये किया गया है क्योकि कठपुतली नृत्य प्रदेश की बहुत ही प्राचीन और अदभूत कला है जो कि लुप्त होती जा रही है इस कला को जीवित रखने और आने वाली पीढियों को इसकी जानकारी देने के उदेश्य को लेकर यह कार्यक्रम और भी प्रासंगिक हो गया है। मुकनदगढ के कलाकारों द्वारा सामाजिक दूरी के साथ कठपुतलियों के माध्यम से मरीज, डॉक्टर आदि के संवादों के जरीये प्रभावशाली प्रस्तुति देकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। जिसका बडी संख्या में उपस्थितजनों ने लाभ उठाया। नगरपरिषद पीआरओ किशन उपाध्याय के संयोजन के हुए कार्यक्रम में नगरपरिषद सचिव हेमन्त तंवर, राजस्व अधिकारी सीताराम कुमावत, सहायक अभियन्ता आत्माराम प्रजापति, रणजीत सिंह, लेखा अधिकारी अभिषेक लाम्बा सहित नगरपरिषद की पूरी टीम, उपसभापति प्रतिनिधि रमजान खान, पार्षद राजकुमार सारस्वत, चन्द्रप्रकाश सैनी, शाहरूक खान, तौफिक खान, समीउल्लाह, बालीबाई, रामेश्वर नायक, अनीश खान लमाण, गिरधारी भाम्बी, विनोद खटिक, गौकुल शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विजय सारस्वत, तारिक नागौरी, लोकेश सैनी, अजीज, अनिल बालाण, डुगरमल सैनी बाबा, महेश मिश्रा सहित अनेक उपस्थित थे।