पटाखों पर रोक के विरोध में फायर वर्क्स एसोशियेशन ने किया पैदल मार्च


 


बीकानेर, 5 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा पटाखों की बिक्री पर रोक के विरोध में  गुरुवार को बीकानेर फायर वर्क्स एसोशियेशन ने हिन्दू जागरण मंच के साथ रतन बिहारी पार्क से जिलाधीश कार्यालय तक पैदल मार्च किया और पटाखे बेचने के साथ छोडऩे पर भी लगी रोक को हटाने बाबत राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर नमित मेहता को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि केवल हिन्दू त्योंहार पर ही ऐसी रोक क्यों लगती है?और साथ ही पटाखे बिक्री व छोडऩे के आदेश वापस लेने की मांग भी ज्ञापन में रखी गई। बीकानेर फायर वर्क्स एसोशियेशन के सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि शुक्रवार, 6 नवम्बर को सांय 6 बजे पटाखा व्यवसायी गोकुल सर्किल से कोटगेट तक केंडल मार्च निकालकर चौथे दिन अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस हेतु नरेंद्र खत्री, गुरदीप शर्मा, मुकेश खत्री, दीपक कोडा, शुभम रंगा आगामी प्रदर्शन व विरोध का संचालन करेंगे। आज के विरोध प्रदर्शन में व्यापारी उपस्थित हुए।