बीकानेर {CK NEWS}। कोरोना जागरुता अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। संभाग मुख्यालय के जाने-माने औद्योगिक प्रतिष्ठान भीखाराम चांदमल ग्रुप [बीसी] वर्तमान में पांच दिवसीय दीपावली त्यौंहार के मद्देनजर ग्राहकों को मिष्ठान और नमकीन के साथ संदेशप्रद थैले दे रहा है। प्रतिष्ठान के संचालक हरिराम अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा पहले भी कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री सहायता कोष में ढाई लाख रुपए देने के साथ-साथ प्रशासन के साथ कोरोना जागरुकता अभियान से जुड़ते हुए ग्रुप द्वारा 'नो मास्क-नो एंट्री' के हजारों स्टीकर प्रकाशित करवाकर चस्पा किए गए। वे बोले कि सामूहिक प्रयासों से कोरोना संक्रमण की चैन को हम तोड़ सकते हैं। भीखाराम चांदमल ग्रुप के एमडी आनंद अग्रवाल ने कहा कि पहले भी मुश्किल परिस्थितियों में उनका ग्रुप सदैव आगे बढ़कर आमजन की मदद कर चुका है और वर्तमान में भी कर रहा है। ग्रुप के पीआरओ ज्ञान गोस्वामी ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में जो भी ग्राहक खरीदारी करने आ रहे हैं उनको संदेशप्रद श्लोगन 'कोरोना से बचना है, मास्क पहनकर रखना है' लिखे दिए जा रहे हैं।