कन्नड़ राज्योत्सव पर हंसराज पगारिया का सम्मान


 



 



 


मैसूरु। यहां के ईट्टिगेगुड स्थित चिड़ियाघर चौराहा पर कर्नाटक राज्य संघ के तत्वावधान में 65 वां कन्नड़ राज्योत्सव मनाया गया। सर्व प्रथम ध्वजा रोहण कर माँ भुवनेश्वरी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि सहकारी व मैसूरु जिला प्रभारी मंत्री एसटी.सोमशेखर थे, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थानी समाज के लोग स्थानीय लोगों के साथ दूध में शक्कर की तरह घुल मिल कर रह रहे हैं। हर विषम परिस्थिति में लोगों के साथ मददगार के रूप में खड़े रहते हैं। इस दौरान मैसूरु जिला कन्नड़ राज्य संघ के मानद अध्यक्ष हंसराज पगारिया का बहुमान किया गया। उल्लेखनीय है कि पगारिया बीते अनेक वर्षों से गौसेवा, मानवसेवा, संतों की सेवा सहित भक्ति व परोपकार के विविध कार्यों में अग्रणी भूमिका के साथ प्रथम पंक्ति में रहकर क्रियाशील रहते हैं। यही नहीं, बीते 8 माह से कोरोना महामारी के दौरान भी सरकार एवं प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से कोविड गाइडलाइंस की पालना के साथ-साथ शहर व ग्रामीणों के स्तर पर जरूरत मंदों की आवश्यक मदद करने में भी प्रभावी भूमिका में रहे। बतौर कोरोना वॉरियर्स अनेक अवार्ड व सम्मान से नवाजे गए पगारिया के लिए कन्नड़ राज्योत्सव सरीखा यह बहुमान भी बहुत मायने रखता है, जिसे उन्होंने अपने समस्त शुभचिंतकों के नाम किया व सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक एसए. रामदास, विधायक एल.नागेन्द्र, विधायक जीटी.देवेगौड़ा, शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एचवी.राजीव, पूर्व सांसद सीएच.विजय शंकर, पूर्व सांसद विश्वनाथ, पूर्व मंत्री शिवण्णा, मैसूरु जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीवत्स, पूर्व महापौर पुरुषोत्तम, निलकंट आदि मौजूद रहे।