कलेक्टर मेहता ने किया शुभारम्भ, कोरोना महामारी गंभीर रोगियों की सुविधा हेतू महेश ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की स्थापना


 



 


बीकानेर [CK NEWS]।  बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा कोरोना महामारी के गंभीर रोगियों के सुविधा हेतु महेश ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की स्थापना की गयी है। आज एक अति सुक्ष्म कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश करनाणी की अध्यक्षता माहेश्वरी सदन के प्रांगण में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा महेश ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक का विधिवत शुभारम्भ किया गया। जिला सचिव सुरेश पेड़ीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मेहता, अतिरिक्त कलेक्टर ए.एच.गौरी, सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया, समाजसेवी शशिमोहन मूंधड़ा भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शहर मंत्री रघुवीर झँवर ने माहेश्वरी समाज के प्रबुधजनों को अवगत करवाया कि माहेश्वरी सदन, जस्सुसर गेट के बाहर स्थित इस ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक में शुरूआत में 100 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गयी है साथ ही यह सुविधा सप्ताह के सातों दिन व 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। माहेश्वरी समाज के चार कर्मठ कार्यकर्ताओं के मोबाईल नम्बर एक पोस्टर के माध्यम से सभी बीकानेर वासियों से साझा किये गये है जिनसे सम्पर्क करके यह सुविधा किसी भी समय ली जा सकती है। नाम मात्र के शुल्क व धरोहर राशि के साथ यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम के दौरान तोलाराम पेड़ीवाल, महेश कोठारी, गोपीकिशन पेड़ीवाल, शशि मोहता, कमल राठी, डॉ अंनत राठी, अशोक सारडा, अश्वनी पचिसिया, अशोक चांडक, नारायण बिहाणी, सुखदेव राठी, बृजमोहन चांडक, राधेश्याम राठी,  दाउ बिन्नाणी, सुनील सारड़ा, श्रीराम सिंघी, मगनलाल चांडक व अन्य प्रमुख समाज बंधु उपस्थित रहे।