जयपुर, 25 नवम्बर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डा0 बी.डी.कल्ला ने पूर्व वित्त मंत्री मानिक चंद सुराणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। डा0 कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि बीकानेर संभाग से आने वाले स्वर्गीय सुराणा के निधन से प्रदेश ने जनता के हितों के लिए संघर्ष करने वाले एक दिग्गज राजनेता को खो दिया है। प्रदेश के वित्त मंत्री, विधायक और सार्वजनिक जीवन में सेवाएं देते हुए उन्होंने राजस्थान विधानसभा में कुशल विधायक के रूप में विधायी कार्यों को प्रमुखता से उठाया एवं आदर्श विधायक का खिताब पाया। सुराणा ने कानूनी एवं वित्तीय मामलों के गहरे जानकार के रूप में अपनी पहचान कायम की है तथा पदों की गरिमा बढ़ाते हुए अपनी विशेषता की अमिट छाप छोडी है। डा0 कल्ला ने वीतराग परमात्मा से दिवंगत आत्मा को चिर शांति और शोक संतप्त परिजनों और उनके प्रशंसकों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।