एमजीएसयू के रम्मत पार्क में बोले मंत्री भंवर सिंह भाटी ; एडवाइजरी की पालना से ही जीती जाएगी कोरोना की जंग


 



 


बीकानेर, 26 नवम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा अभियान के तीसरे चरण के तहत गुरूवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय MGSU के रम्मत पार्क में कोविड.19 की रोकथाम हेतु विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन कोविड.19 के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ अभिषेक वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोरोना रोकथाम हेतु निर्धारित प्रतीज्ञा विश्वविद्यालय कार्मिको को दिलवाई। प्रतिज्ञा के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कार्मिकों ने यह प्रतिज्ञा ली की कोविड.19 की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा.निर्देशों की पालना की जाएगी। साथ ही दुसरे लोगों को भी इस हेतु प्रेरित किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सभी कार्मिकों को सार्वजनिक स्थालों पर सदैव मास्क पहनने एवं कम से कम दो गज की दूरी रखने एवं नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोकर कोविड.19 के खिलाफ लडाई जीतने की प्रतिज्ञा दिलवाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनोद कुमार सिंह ने कोरोना संकट काल में विश्वविद्यालय कार्मिकों द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय.समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप किए गए कार्यों की जानकारी मंत्री के समक्ष रखी। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई महिला प्रभारी डॉ संतोष कंवर ने बताया कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा समय.समय पर सामाजिक सरोकारो से जुडे हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज विश्वविद्यालय कार्मिकों के लिए संविधान दिवस के अवसर पर कोविड.19 की रोकथाम हेतु विश्वविद्यालय कार्मिकों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए प्रतीज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप कुलसचिव डॉ बिठठ्ल बिस्सा ने कार्यक्रम की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रो अनिल कुमार छंगाणी, प्रो राजाराम चोयल, परीक्षा नियंत्रक डॉ जे.एस. खीचड़ सहित विश्वविद्यालय शिक्षक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 110 प्रतिभागियों ने प्रतीज्ञा ली।