भयमुक्त और शान्तीपूर्ण मतदान सम्पन्न कराएं-उप जिला निर्वाचन अधिकारी



बीकानेर, 20 नवम्बर। पंचायत राज आम चुनाव 2020 मद््देनजर जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव करवाने के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को रविन्द्र रंगमंच और वेटेनरी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती रचना भाटिया व आयुक्त निगम पंकज शर्मा ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरी ने कहा कि पंचायत राज चुनाव में कार्मिक सावधानी रखते हुए भयमुक्त होकर, शान्तिपूर्ण मतदान करवाए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में पूरी जानकारी रखे और अगर कुछ समझ में नहीं आता है, तो चुनाव प्रक्रिया से जुड़े उच्च अधिकारियों से सलाह ले। उन्होंने कहा कि मतदान करवाने में किसी भी प्रकार की शंका नहीं होनी चाहिए। मतदान केन्द्र में पहुंचने के बाद मतदान दल के सदस्य किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करें और मतदान केन्द्र को छोड़कर बाहर नहीं जायंेगे। उन्होंने कहा कि मतदान दल के सदस्यों द्वारा बरती गई छोटी सी गलती चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। अतः सावधानी के साथ वास्तविक मतदान से पहले माॅक पाॅल की प्रक्रिया राजनीतिक अभिकर्ता की उपस्थित में सम्पन्न करवाई जाए।  प्रशिक्षण में कोविड-19 की गाइडलाइन्स का विशेष ध्यान रखते हुए मास्टर ट्रेनर विपिन सैनी,  राधाकिशन सोनी, शमिंदर सक्सैना, राजाराम, प्रदीप श्रीमाली, सुनील बिश्नोई, भंवर लाल खारड़िया आदि ने ईवीएम सहित सभी बिंदुओं पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया।