संगठित होकर समाज विकास कार्यों में भागीदारी निभाएं : डॉ. धर्मेंद्र गौतम


 


बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र गौतम ने कहा कि युवा वर्ग को संगठित होकर समाज विकास के कार्यों में भागीदारी निभाएं। वे बीकानेर प्रवास पर समाज के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी शिक्षा, संस्कार और रोजगार से वंचित नहीं हो, इसके भरसक प्रयास समाज के लोगों को करने चाहिए। इससे पहले उनके बीकानेर आगमन पर संक्षिप्त स्वागत कार्यक्रम रखा गया। अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ जिलाध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने बताया कि करमीसर रोड़ स्थित महर्षि गौतम भवन में आयोजित कार्यक्रम में गौतम का तिलक लगाकर कर स्वागत किया गयासाथ ही टीम द्वारा महर्षि गौतम का प्रतीक चिन्ह स्वरूप मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने संघ की बीकानेर टीम द्वारा साप्ताहिक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। संभाग प्रभारी माणक बच्छ ने आभार जताया। प्रवक्ता अशोक पंचारिया, मोहनलाल जाजडा़, किशन जोशी, शिवशंकर जाजडा़, रविन्द्र जाजडा़, नवरतन उपाध्याय, लालचन्द उपाध्याय, महेन्द्र जाजडा़, इन्दकुमार जाजडा़, सांवरलाल उपाध्याय, धीरज पंचारिया, नरेश उपाध्याय, तनुज कुमार उपाध्याय, अविनाश पाईवाल, भवानी जाजडा़ सहित अनेक उपस्थित थे।