बीकानेर सराफा समिति नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
बीकानेर। बीकानेर सराफा समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी मीटिंग और शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें पूर्व अध्यक्ष स्व: बजरंग सोनी के आकस्मिक निधन पर शौकांजलि अर्पित की गई, ततपश्चात पदाधिकारीयों ने शपथ ली। इस दौरान अध्यक्ष सुनील सोनी बचु भाई ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए श्याम सहरी एवं मूलचंद बामलवा को जॉइंट सेकेट्री, मनोज डॉवर को संगठन मंत्री बनाया गया। संक्षिप्त शपथ समारोह में सभी पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया। सुनील सोनी ने संभाग के सभी ज्वैलर्स के लिए सबका साथ-सबका विकास नारे के साथ कार्य करने की बात कही। अध्यक्ष सुनील सोनी (बचु भाई) ने संरक्षक पदाधिकारीयों का माला पहनाकर, श्री फल भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान शिवनारायण मौसूण संरक्षक श्याम सोनी उपाध्यक्ष, कैलाश सोनी सचिव, श्याम दरगड कोषाध्यक्ष, सनातन सोनी उपाध्यक्ष, मनमोहन सोनी उपाध्यक्ष महेश सोनी, श्याम सहरी व मूलचंद बामलवा जॉइंट सेक्रेटरी महावीर मौसूण संगठन मंत्री, मनोज डॉवर संगठन मंत्री, भेरूलाल सोनी व्यवस्थापक मंत्री, महेश सोनी प्रचार मंत्री व गोवर्धन सोनी मीडिया मंत्री आदि मौजूद रहे।