NWR GM आनन्द प्रकाश की DRM के साथ समीक्षा बैठक : बिजनेस डवलपमेंट पोर्टल को अधिक कारगार बनाने, माल लदान व पार्सल लोडिंग को बढाने के कार्यों पर जोर


 


JAIPUR : Anand Prakash आनन्द प्रकाश, General Manager महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे North Western ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों तथा चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुडे हुये थे। समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर मण्डल पर नव नियुक्त मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय का स्वागत किया तथा पूर्व मण्डल रेल प्रंबधक आशुतोष पंत की विदाई दी। सुनील बेनीवाल, मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि समीक्षा बैठक में श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने माल लदान को बढाने के लिये विशेष प्रयास करने पर जोर दिया तथा बिजनेस डवलपमेंट पोर्टल को अधिक कारगार तथा पारदर्शी बनाने के लिये कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने पार्सल सर्विसेज के माध्यम से आय को बढाने के लिये कार्य करने पर ध्यान केन्द्रित करने पर बल दिया। आनन्द प्रकाश ने बैठक में यह भी कहा कि त्यौहार के सीजन में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है तो इस दौरान स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों के आवागमन को देखते हुये स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सभी जागरूक करने पर भी ध्यान देना है। इसके साथ ही बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढ़ांचे (infrastructure) को सुदृढ़ करने के चल रहे दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की। आनन्द प्रकाश ने आगामी रेलवे सतर्कता सप्ताह मनाये जाने को लेकर भी दिशा-निर्देश प्रदान किये।