बीकानेर। रतनबिहारी पार्क बड़ा हनुमानजी मन्दिर के आगे नो मास्क नो एन्ट्री रैली का आगाज वार्ड नंबर 66 पार्षद प्रत्याशी, भारतीय जनता पार्टी के श्याम मोदी के नेतृत्व में किया गया। दावा किया गया कि जागरूकता रैली में आम राहगीरों एवं वार्डवासियों को 1100 मास्क एवं होम्योपैथिक दवाईयों का वितरण किया गया। मोदी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जागरूकता अभियान रैली का शुभारंभ देवस्थान विभाग, सहायक आयुक्त ओम पालीवाल, निरीक्षक श्रीमती श्वेता चौधरी, जूनागढ़ मण्डल के अध्यक्ष अजय खत्री ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का आगाज किया। कार्यक्रम में पार्षद अनूप गहलोत, भाजपा के भवानीशंकर मोदी, सावधान संस्था के अध्यक्ष दिनेश सिंह भदौरिया, भाजपा नेत्री श्रीमति निर्मला खत्री, भारती अरोड़ा, अर्जुन सिंह पडि़हार, गणेश सोलंकी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने बड़ा हनुमानजी मन्दिर से हैड पोस्ट ऑफिस, फड़बाजार, केईएम रोड़ एवं कोयला गली होते हुए लोगों को मास्क वितरित करते हुए कोरोना से लडऩे हेतु पेम्पलेटों को वितरण किया। इस मौके पर वार्डवासियों ने नगर निगम सर्किल इन्स्पेक्टर अमित तेजी, जमादार घनश्याम पण्डित राजन जेदिया अध्यक्ष-राजस्थान सफाई यूनियन, क्षेत्रवासियों ने पुष्प माला पहनाकर पुष्प वर्षा से कर्मचारियों का सम्मान किया।