बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लक्ष्मीनाथ मित्र मंडली की ओर से लक्ष्मीनाथ पार्क में ढाई सौ पौधे लगाएं जाएंगे। मित्र मंडली के सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि लक्ष्मीनाथ पार्क में कोरोना महामारी के चलते लगे लाकडाउन से पार्क में रख रखाव के अभाव में कई पेड़ पौधे जल, नष्ट हो गए उन पौधों की जगह पर नए पौधे लगाकर पार्क को सौंदर्यकरण के लिए अनेक प्रकार के फूलों के पौधे भी लगाए जाएंगे। अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में पार्क में दूब की कटाई नहीं होने से एक फीट तक बढ़ गई। उस दूब की कटिंग करवाई गई। पेड़ों में पानी की व्यवस्था के लिए नये पाइप एवं रखरखाव के लिए अपने स्तर पर एक कर्मचारी नियुक्त किया गया। जिससे पेड़ों की देखरेख की जा सके। वृक्षारोपण में मंडली के नवरत्न व्यास सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को पार्क में श्रमदान करने के लिए के लिए सम्मानित भी किया गया। वृक्षारोपण में पुरुष, महिलाएं, युवतियां, नव युवकों ने अपने-अपने स्तर पर एक-एक पौधा लगाकर मंडली का सहयोग किया।