बीकानेर, 04 अक्टूबर (छोटीकाशी डॉट पेज)। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, राज्य के शिक्षा, पर्यटन व जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को बीकानेर में कहा कि यूपी के हाथरस की घटना बेहद शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण है। देश में इतनी शर्मनाक घटना पहले कभी नहीं हुई है। मीडियाकर्मियों से बातचीत में डोटासरा बोले कि हाथरस में दलित बच्ची के साथ पहले रेप फिर इलाज नहीं हुआ और 15 दिनों बाद हत्या होने के बाद शव को परिजनों को नहीं सौंपकर पुलिस साए में जला दिया गया। ओर तो ओर मीडिया व नेताओं को भी पीडि़त परिवार से मिलने के लिए नहीं जाने दिया गया। इसके लिए सोनिया, राहुल गांधी के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है और अंतिम सांस तक जब तक पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनके साथ कदम-दर-कदम खड़ी रहेगी। उन्होंने बार-बार यही दोहराया कि कांग्रेस पार्टी हिन्दुस्तान में सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में पीडि़त परिवार को न्याय दिलाकर ही दम लेगी। राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाओं सम्बन्धी प्रश्न के उत्तर में डोटासरा बोले कि बीजेेपी राजनीति कर रही है। यदि राज्य में कहीं भी दुष्कर्म की घटना हुई तो हमने बीजेपी नेताओं को मना थोड़े ही किया वहां जाने के लिए, ना तो केंद्रीय नेता व राज्य का नेता कहीं भी नहीं पहुंचा। लेकिन मैं यही कहूंगा कि पूरे देश में इतनी शर्मनाक घटना यूपी के हाथरस में हुई है। कांग्रेस संगठन सम्बन्ध सवाल के जवाब में पीसीसी चीफ डोटासरा बोले कि जल्द ही कांग्रेस की नई टीम का ऐलान किया जाएगा, नया फीडबेक चल रहा है जिन कार्यकर्ताओं के दम, मेहनत से सरकार बनी है उनको बाकायदा सम्मान दिया जाएगा, साथ ही सरकार से लाभ मिलेगा, कार्यकर्ताओं के सपने पूरे हों ऐसे प्रयास किए जाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें वर्तमान में बीकानेर प्रभार वाला जिला दिया गया है और वे पहली दफा यहां आए हैं इस पर उनका कहना था कि बीकानेर के लोगों की समस्याएं सुनेेंगे और विकास की प्राथमिकताएं तय की जाएंगी। तत्पश्चात् डोटासरा ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर वहां मास्क भी बांटे।