बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी की गाड़ी पर हुए फायरिंग प्रकरण को लेकर आज माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मगनलाल चांडक, रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट भोजनालय पीबीएम परिसर से भतमाल पेड़ीवाल, माहेश्वरी युवा संगठन प्रदेश सचिव किशन लोहिया, युवा व्यवसायी विमल चांडक और राधेश्याम राठी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की साथ ही बीकानेर शहर में पिछले दिनों हुई घटनाओं से जो डर एवं भय का माहौल समाज एवं व्यापारी वर्ग में बना है। उसकी पुनरावृत्ति आपराधिक तत्व ना कर सके, यह सुनिश्चित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने जुगल राठी को सुरक्षा देने की भी मांग की। पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा एवं राठी को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी।