जैसलमेर के आशापुरा में दिखा बीकानेर की सुनहरी कलम का वैभव


 



 


बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण नगर में स्थित मां आशापुरा का मंदिर जो कि अपना 760 वर्ष का अपना इतिहास लिए हुए हैं । यहां 450 वर्षो से अखंड ज्योत के दर्शन करने लोग दूर दूर से पद यात्रा करके भी आते है जो कि उनके आशाओं को पूरा करती है। आसोज के नवरात्रि की तैयारियों को लेकर बीकानेर के युवा चित्रकार राम कुमार भादाणी व कमल किशोर जोशी द्वारा मन्दिर की बंगली पर सुनहरी कलम से अपनी धार्मिक व संस्कृति के साथ-साथ शहर की पौराणिक सभ्यता को साकार कर कलात्मक कार्य किया है। मंदिर में आसोज के नवरात्रा की पूर्व तैयारी में राधेश्याम, आदित्य, कुलदीप व जगमोहन द्वारा थर्माकोल व फूलों का शृंगार श्रंगार किया जा रहा है।