देश को स्वच्छ रखने के लिए कम से कम एक घंटा ज़रूर निकालें : सीए सुधीश शर्मा


 


बीकानेर, 29 अक्टूबर (छोटीकाशी डॉट पेज)। सप्ताह में केवल रविवार को सिर्फ़  एक घंटा देकर भी हम देश को स्वच्छ रखने में सहायक हो सकते हैं। इसकी शुरुआत अपने कमरे, घर और गली मोहल्ले से भी कर सकते है। ये विचार अवर फोर नेशन के समन्वयक सीए सुधीश शर्मा ने व्यक्त किए। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में सुधीश शर्मा ने अपने साथियों के साथ प्रति रविवार चलने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया और किसी भी अच्छे कार्यक्रम के आरंभ में आने वाली कठिनाइयों से हतोत्साहित न होने की उन्होंने प्रेरणा दी। शर्मा के उद्बोधन से प्रभावित होकर अनेक विद्यार्थियों ने उनके इस अभियान से जुडऩे की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉ दिव्या जोशी ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी संप्रेषण कला को विकसित करने के तरीक़े सिखलाए। 21 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन एआईसीटीई नई दिल्ली के आदेशानुसार और TEQIP के सहयोग से इंजीनियरिंग कालेज बीकानेर में किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के व्याख्याताओं डॉ अतुल गोस्वामी, डॉ श्रद्धा परमार, शिवानी गर्ग और विनोद यादव द्वारा किया जा रहा है।