बीकानेर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के 78 वें जन्मदिवस पर रविवार को यहां अमिताभ बच्चन फैंस क्लब, बीकानेर के बैनर तले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष जसविंदरपाल सिंह ने बताया कि धोबीधोरा के पास उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी व कोषाध्यक्ष बजरंग व्यास ने केक काटा। प्रवक्ता लक्ष्मण गहलोत ने बताया कि इससे पहले यहां अमिताभ बच्चन के फिल्मों की पोस्टर प्रदर्शनी सजायी गयी। प्रवक्ता लक्ष्मण गहलोत, अभिषेक, कृष्णकांत, नरेंद्र सिंह ने बताया कि केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने बताया कि कोरोना काल के मद्देनजर बाकायदा एडवाईजरी का पालन करते हुए बिलकुल संक्षिप्त रुप मेें बिग बी अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया गया है।