अभिनेत्री मिथिला पुरोहित को कला मर्मज्ञ सम्मान


 


बीकानेर। शहर की जायी जन्मी टीवी अदाकारा मिथिला पुरोहित ने कलर्स व स्टार प्लास के अनेकों धारावाहिक में अभिनय के साथ चर्चित नाटक सपने सुहाने लड़कपन व वेश्व बराता चलिया नाटक में अपनी श्रेष्ठ अभिनय के साथ चर्चा में है। मिथिला को भीखमचंद फाउण्डेशन सदस्यों ने बीकानेर कला मर्मज्ञ सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान शंकर सेवग, विकास शर्मा, शिवरतन सेवग, राजेश शर्मा, सौरभ शर्मा के हाथों दिया गया। मिथिला ने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा के दम पर शहर, देश का नाम रोशन करना चाहिए। अपने अंदर के टेलेंट को उजागर करना चाहिए तभी हमें आगे मौका मिलेगा।