बीकानेर। शहर में एक दिवस पूर्व हुई एक साथ 3 अपराधिक वारदातों के विरोध में बीकानेर के प्रतिष्ठित व्यवसाइयों व उद्यमियों ने अपराधियों को 12 घंटे में गिरफ्तार करने हेतु ज्ञापन एसपी प्रहलाद सिंह क्रिश्निया को प्रेषित किया। इस दौरान बताया गया कि बीकानेर जैसे शांतप्रिय शहर में लगातार 3 अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिसमें शहर के प्रमुख व्यापारियों से फिरौती की मांग कर फायरिंग जैसे कृत्य किये गये। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों को फोन पर धमकाया गया और फिरौती ना देने पर उनके घरों व गाडिय़ों पर फायरिंग की गई। शहर में ऐसी फायरिंग की घटनाओं से व्यापारियों व आमजन में भय व्याप्त है और अपराधी बेखोफ इस तरह की अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यदि ऐसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की 12 घंटे के भीतर धरपकड़ नहीं की गई तो मजबूरन बीकानेर के व्यापारी सडकों पर उतर आएंगे। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद अध्यक्ष अनंतवीर जैन, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, वीरेंद्र किराडू, महेश कोठारी, के.के. मेहता, शिवदयाल बोहरा सहित अनेक व्यापारी व उद्यमियों ने आक्रोश जताया है।