व्यक्ति एवं व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में परस्पर सहयोग व प्रेम जरुरी : आईपीएस मीणा



यशवंतपुर के डीसीपी धर्मेंद्र मीणा का किया स्वागत सम्मान


बेंगलुरु। यहां के यशवंतपुर क्षेत्र के डीसीपी धर्मेंद्र कुमार मीणा (आईपीएस) का नागरिक अभिनंदन किया गया। मानव सेवा में तत्पर इंसानियत एक धर्म संस्था के पदाधिकारियों द्वारा राजस्थान प्रान्त के आईपीएस मीणा से भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया। मीणा को बेंगलुरु में प्रवासित राजस्थानियों एवं संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जाने वाले क्रियाकलापों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र मुणोत, महामंत्री गौतमचंद धारीवाल, उपाध्यक्ष सुनील बाफना आदि मौजूद थे। धारीवाल ने संस्था की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान डीसीपी धर्मेंद्र मीणा ने सभी का आभार जताते हुए कहा, स्वागत-सम्मान की परंपरा राजस्थानियों की पहचान है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर बेहद नाजुक स्थितियों-परिस्थितियों में गुजर रहा है। ऐसे में हम सबको सरकारी दिशानिर्देशों की पालना के साथ-साथ बतौर बेहतर इंसान किसी जरूरतमंद की मदद की प्राथमिकता रखनी ही चाहिए। मीणा ने व्यक्ति एवं व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में परस्पर सहयोग, प्रेम और सौहार्द की आवश्यकता पर भी जोर दिया। सुरेश टपरावत ने बताया कि आईपीएस मीणा के स्वागत सम्मान में उन्हें माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।