व्यापार उधोग मंडल की उद्यमियों से अपील राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितम्बर तक, प्रक्रिया जारी
बीकानेर। राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग द्वारा 2016-2017 से राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित करने हेतू प्रारंभ की हुई है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि इस योजना में राज्य में स्थापित एमएसएमई एक्ट 2006 में ईएमपार्ट 2 उधोग आधार मेमोरेंडम उद्यम रजिस्ट्रेशन प्राप्त समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र में कार्यरत उधमों को प्रत्येक श्रेणी के लिए पृथक-पृथक राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में जारी है और अंतिम तिथि 24 सितम्बर है। झूमरसा ने बीकानेर के उद्यमियों से आग्रह किया है कि यदि उन्हें इस पुरस्कार योजना का लाभ उठाना है तो आवेदन करें। पुरस्कार हेतु चयन प्रारम्भिक चयन समिति जो आयुक्त उधोग की अध्यक्षता में गठित है के द्वारा तथा राज्य स्तरीय चयन समिति जो प्रमुख शासन सचिव, एमएसएमई की अध्यक्षता में गठित है, के द्वारा किया जाएगा। अनिल सोनी के मुताबिक आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरकर जिला उधोग केंद्र, बीकानेर के कार्यालय में अंतिम तिथि दिनांक 24 सितंबर 2020 को सांय 6 बजे तक व्यक्तिश: अथवा ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन (www.industries.rajasthan.gov.in) के पश्चात मूल आवेदन पत्र डाक के माध्यम से भी उक्त निर्धारित दिनांक 24 सितंबर 2020 तक जिला उधोग केंद्र, बीकानेर कार्यालय में प्राप्त हो जाने चाहिए।