बेंगलुरु। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के आद्य प्रवर्तक, क्रांतिकारी वीर आचार्यश्री भिक्षुजी के 218वें चरमोत्सव भादुड़ी तेरस के उपलक्ष्य में राजस्थान परिषद् द्वारा वर्चुअल ज़ूम के माध्यम से लाइव धम्म जागरण का आयोजन किया गया। राजस्थान परिषद् के अध्यक्ष कमल तातेड़ ने सम्पूर्ण श्रावक समाज का इस कार्यक्रम में ज़ूम के माध्यम से लाइव जुड़ने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धा भक्ति से ओत: प्रोत संगीत के द्वारा आराध्य की अभिवंदना में तल्लीन हो जाने पर मन वांछित कार्य को पुर्ण किया जा सकता हैं, इससे पूर्व 23 अगस्त को वर्चुअल जूम के द्वारा क्षमापना दिवस पर बेंगलूरू शहर में विराजित सातों सिंघाड़ों का मंगल उद्बोधन एवं मंगल पाठ द्वारा समस्त राजस्थान परिषद्,बेंगलूरू के सदस्यों को जुड़ने का एवं धर्म लाभ का मौक़ा उपलब्ध कराया गया। जिसमें समाज के काफ़ी सदस्यगणों ने इसका लाभ उठाया। तातेड ने बताया की इन दोनों कार्यक्रमों में राजस्थान परिषद् के पदाधिकारियों, परामर्शकगण, कार्यसमिति सदस्यों, लेडिज विंग की सदस्याओं व यूथ विंग ने सहयोग किया। तातेड़ ने बताया कि युथ विंग संयोजक प्रकाश बैद तथा लेडिज विंग की संयोजिका श्रीमती डिम्पल बच्छावत एवं सह संयोजिका श्रीमती भारती तातेड ने इस वर्चुअल प्रोग्राम की रूपरेखा बनाई। उन्होंने बताया कि ये सभी आभार के पात्र हैं चूंकि सभी गायक कलाकारों से टीम वर्क के साथ संपर्क कर इसकी सूचना सम्प्रेषण में भी भागीदारी निभाई। सहयोगी पदाधिकारी मनीष तातेड एवं विनय बैद ने भी इस वर्चुअल प्रोग्राम में सहयोगी भूमिका अदा की। कार्यक्रम में कोलकाता से गायक कलाकार नवीन नौलखा ने चालो सिरयारी गीत की प्रस्तुति दी। हैदराबाद से सुश्री ख़ुशी कठोतिया ने स्वामीजी आओ देखल्यो नैना में तस्वीर गीत की प्रस्तुति दी। कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र नाहटा ने “तेरस की है रात, आओ स्वामीजी तुम देने दर्शन तथा रोती हुई आँखों को मेरे भिक्षु हंसाते है” गाये गीतों से सम्पूर्ण श्रोतागणों को भिक्षुमय बना लिया। मनीष पगारिया ने “तेरापंथ वालों भाग्य सरालो” गीत की प्रस्तुति दी। गुलाबबाग़ से श्रीमती तनीषा जैन ने भादवे की तेरस - में आयी तेरे द्वार गीत की प्रस्तुति दी तथा बेंगलुरु से रणजीत राखेचा ने आओ स्वामीजी आओ स्वामीजी गीत की प्रस्तुति दी, बैंगलोर के ही मास्टर हर्ष पगारिया ने भिक्षु स्वाम मेरे- स्वाम मेरे गीत की अपने मधुर कण्ठों से प्रस्तुति दे कर समा को बांधे रखा। कार्यक्रम का कुशल संचालन परिषद् के सहमंत्री विनय बैद ने किया। आभार ज्ञापन परिषद् के युथ विंग के संयोजक प्रकाश बैद ने किया।