सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा का कोरोना योद्धा के रुप मेें किया अभिनंदन


 


बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बीकानेर जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) चंचल जाजड़ा ने लगातार कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी [सीएमएचओ] डॉ. बीएल मीणा से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मीणा व प्रवक्ता जाजड़ा ने कोविड.19 की गंभीरता एवं रोकथाम विषय पर चर्चा की, साथ डॉ मीणा ने छोटी उम्र में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष जैसे गरिमामयी पद प्राप्त करने पर जाजड़ा को बधाई दी। जाजड़ा ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी काल में डॉ मीणा ने सच्चे कोरोना योद्धा की भूमिका अदा की हैं। इस दौरान आर आर फूड्स इंटरनेशनल से अभिमन्यु जाजड़ा, रामरतन भी मौजूद थे।