बीकानेर, 16 सितम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में बीकानेर कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में कहा कि कोरोना की चैन तोडऩे के लिए आवश्यक है कि जब भी घर से बाहर निकले, मास्क लगाएं। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना से पूछा कि बिना मास्क पहने कितने लोगों के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने की काफी समझाईश की जा चुकी है। पुलिस अब बिना मास्क लगाए जो भी मिले, उसके चालान काटे। उन्होंने शहर में कोविड व्यवस्था में लगे एरिया मजिस्ट्रेट से भी कहा कि वे भी मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काटे। उन्होंने कहा कि दफ्तरों में भी कर्मचारी व अधिकारी मास्क लगाकर, ही प्रवेश करें। जो सरकारी मुलाजिम बिना मास्क पाये जाते तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के होम आईसालेशन की समीक्षा करते हुए नियुक्त जोनवार एरिया मजिस्ट्रेट तथा उखण्डवार मजिस्ट्रेट से पूछा कि कितने लोगों ने होम आईसोलेशन के नियमों का उल्लंधन किया है और उल्लंघन किया है तो, कितने लोगों के विरूद्ध कार्यवाही हुई है। उन्होंने कहा कि निमयों की पालना नहीं करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। जब तक कार्यवाही नहीं होगी, लोग नियमों का उल्लंघन करते रहेंगे। मेहता ने कोविड से संबंधित सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा करने पर उन्हें बताया गया कि पीबीएम अस्पताल से जुड़ी एक शिकायत है, जिसका समाधान कर दिया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, एडीएम सिटी सुनीता चौधरी, अधीक्षक पीबीएम अस्पताल डॉ.मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीना सहित कोविड एरिया मजिस्ट्रेट व ब्लॉक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।