रेल का निजीकरण के विरोध में रेल बचाओ देश बचाओ जनजागरण सप्ताह 14 से 19 सितम्बर तक


 


बीकानेर, 13 सितम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कर्मचारियों की मीटिंग रविवार को यूनियन दफ्तर अलख सागर मेें रखी गयी। ऑल इंडिया रेलवे मैंस फैडरेशन के आह्वान पर पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा रेल का निजीकरण के विरोध में 14 से 19 सितम्बर तक जनजागरण सप्ताह का आह्वान किया गया है। मीटिंग में बीकानेर शाखा सचिव कॉम. ब्रजेश ओझा ने बताया कि निजी रेलगाड़ी के संचालन से रोजगार बढ़ेगा, ऐसा दावा केंद्र सरकार की ओर से किया जा रहा है जो भी एक जुमला साबित होगा। इसके विपरीत सच्चाई यह है कि भारतीय रेल में पदों की वर्तमान संख्या में भारी कमी होगी। नियमित एवं बेहतर वेतन भत्ते सुविधाएं एवं सामाजिक सुरक्षा वाला रोजगार पाना एक सपना हो जाएगा। जिन मार्गों पर कमाई कम है लेकिन जनता की दृष्टि से गाड़ी चलाना जरुरी है वहां पर गाडिय़ां बंद हो सकती है। प्राइवेट कम्पनियां सुरक्षा एवं संरक्षा एवं सुविधा की बजाए कमाई पर फोकस करेगी। लालगढ़ शाखा सचिव कॉम गणेश वशिष्ठ ने बताया कि इस मीटिंग में स्थायी रोजगार को पूणर्तया समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है तथा शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के बदले कार्य नहीं मिलेगा। सरकार द्वारा दी जाने वाली रियायतें जिसमें वृद्ध महिलाओं, विद्यार्थियों, स्वतंत्रता सेनानियों, पत्रकार, दिव्यांगों, सैनिकों, खिलाडिय़ों, रंगकर्मियों, वीरता एवं उत्कृष्ट प्राप्त नागरिकों सहित अनेक वर्ग के लोगों को 200 से अधिक प्रकार की कंसेशन वर्तमान में भारतीय रेल ही प्रदान कर रही है। जो कि निजीकरण के पश्चात नहीं हो पाएगा। मीटिंग में बताया गया कि 14 सितम्बर को जामसर, लूनकरनसर स्टेशन के साथ ही लालगढ़ रेलवे अस्पताल एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में जनसम्पर्क यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। 15 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। आज की मीटिंग में दीनदयाल, मोहम्मद सलीम कुरैशी, निरंजन आर्य, पवन कुमार, कैलाश नागल, दिनेश सिंह, मोहम्मद आरिफ, जितेंद्र विश्वकर्मा, राकेश कुमार कुमावत, सोहनलाल, खेमचंद गहलोत, मुकुल सक्सेना समेत लालगढ़ एवं बीकानेर शाखा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जनजागरण सप्ताह के तहत मंडल के समस्त स्टेशनों पर एवं मंडल की सभी शाखाओं पर इस सप्ताह को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच जाकर सफल बनाए जाने की रुपरेखा भी तैयार की गयी।