राजस्थान संघ के फाउंडर चेयरमैन रमेश मेहता का निधन 







 


बेंगलुरु। राजस्थान संघ कर्नाटक के फाउंडर चेयरमैन, जीतो बेंगलुरु के पूर्व डायरेक्टर एवं इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश मेहता का मंगलवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। वैश्विक महामारी  कोरोना को मात देकर पिछले दिनों वे स्वस्थ होकर घर लौट आए थे, मगर दो दिवस पूर्व रक्तचाप की कमी के चलते उन्हें स्थानीय भगवान महावीर जैन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। राजनीतिक, सामाजिक व विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलापों गतिविधियों में सक्रिय व एक अग्रिम पंक्ति के व्यक्तित्व मेहता के इस प्रकार और असमय चले जाने से जैन समाज ही नहीं सर्व समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके आकस्मिक निधन की सूचना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित बेंगलुरु, राजस्थान, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद सहित अनेक शहरों में उनके स्नेही मित्र जनों ने शोक संवेदना प्रकट की।