बीकानेर, 6 सितम्बर। सेवर्स स्क्वायर संस्था द्वारा ‘प्लाज्मा डोनेशन जागरुकता अभियान’ के तहत अब तक शहर के मोबाइल धारकों को 15 हजार बल्क मैसेज एवं व्हाट्सएप्प पर आग्रह पत्र भिजवाए जा चुके हैं। अभियान की शुरूआत 21 अगस्त को जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने की थी। संस्था अध्यक्ष विजय प्रकाश बाफना ने बताया कि कोरोना मरीजों में प्लाज्मा डोनेशन के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से अभियान की शुरूआत की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए मरीजों को कोरोना मुक्ति के 14 दिन होने पर प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि बीकानेर सहित राज्य के अन्य जिलों में प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है। यह थैरेपी बेहद कारगर साबित हुई है। इसके मद्देनजर मानवता की रक्षा के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत संस्था द्वारा पंद्रह हजार बल्क मैसेज तथा प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित करने वाले पत्र भेजे जा चुके हैं। साथ ही अब तक एक दर्जन से अधिक कोरोना विजेताओं को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित भी किया जा चुका है। इनके द्वारा आवश्यकता के अनुसार प्लाज्मा डोनेट किए जाएंगे।
प्लाज्मा डोनेशन जागरुकता अभियान के तहत भेेजे 15 हजार बल्क मैसेज एवं आग्रह पत्र