जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डिजिटल माध्यम से किया जाएगा आमजन को जागरूक


 


बीकानेर, 16 सितम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान मेें बीकानेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 महामारी के संक्रमण के कारण जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर किया जाएगा। इस संबंध में आमजन को जागरूक किए जाने हेतु प्राधिकरण द्वारा 02 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में कॉविड-19 महामारी के कारण नालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन वृहद्ध स्तर पर किया जाना संभव न होने से माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार डिजिटल माध्यम से लघु स्तर पर आयोजित किया जाएगा। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम दिवस पैनल अधिवक्ता चतुर्भुज सारस्वत द्वारा तस्करी व वाणिज्यिक यौन शोषण पीडि़तों को विधिक सेवाएं योजना, आदिवासियों के कल्याण हेतु बनी योजनाएं, मानसिक रूप से बीमार व मानसिक रूप से विकलांग हेतु विधिक सेवाएं योजना तथा आपदा पीडि़तों को विधिक सेवाएं योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पर्यावरण संरक्षण व स्थायी लोक अदालत आदि के बारे में जानकारी प्रदान दी तथा कार्यक्रम के दूसरे दिन पैनल अधिवक्ता मनोज सुरोलिया ने नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विधिक सेवाएं योजना, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना, वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ नशा मुक्ति, महिलाओं के अधिकारों व मध्यस्थता आदि विषयों से भी अवगत कराया।