बीकानेर। राजस्थान पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार तीसरी बटालियन आरएसी के वर्ष 2018-19 की कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल (सामान्य) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतू गठित बोर्ड द्वारा शुक्रवार को बटालियन परिसर में 49 कार्मिकों की आउटडोर एवं साक्षात्कार की परीक्षा ली जाकर 22 कार्मिकों (सामान्य-13, एससी-05 एवं एसटी-04) की पदौन्नति परीक्षा में सफल घोषित कर पदोन्नत किया गया है। बोर्ड की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था पी.रामजी द्वारा की गयी व आरएसी तीसरी बटालियन के कमांडेंट देवेंद्र कुमार बिश्नोई सदस्य सचिव एवं आशाराम चौधरी, एएसपी लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) सदस्य के रुप में कार्य सम्पादन कराया।