छोटीकाशी डॉट पेज। बीकानेर। श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट परिवार द्वारा स्थानीय संकट मोचन इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर, डिफेंस कॉलोनी सेक्टर 1 में ट्रस्ट अध्यक्षा डॉ प्रीति गुप्ता की देखरेख में 101 औषधीय पौधे व फल-फूल के पौधे लगाए। डॉ प्रीति ने बताया हर वर्ष 1001 औषधीय पौधे लगाने का प्रण लिया गया है। मंदिर उपाध्यक्ष डॉ मानपाल ने कहा पौधों द्वारा भक्तों को धूप से निजात मिलेगी साथ ही प्रकृति का साथ भी। पार्षद विकास, विजय अग्रवाल, सुशील मोदी, तोलाराम वकील, भवर सिंह, राधाचरण, ए के सिंहए, एच एल अरोड़ा, स्वीटी, ज्योति अरोरा ने सहयोग दिया। ट्रस्ट की रजनी कलरा ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।