पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के बाद यहां एवेन्यु रोड़ स्थित मुनिसुव्रत स्वामी मंदिर का द्वारोद्घाटन रविवार को हुआ। इसका लाभ अखिल भारतीय श्री राजेंद्र नवयुवक परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज हस्तीमल जैन परिवार ने लिया। परिषद के अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने मंदिर का अलसुबह द्वार खोलकर सकल संघ को परमात्मा की प्रतिमा के अद्भुत दर्शन करवाए। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारी, सदस्य व अनेक श्रद्धालु मौजूद थे। इस अवसर पर अष्टप्रकारी पूजा की सामग्री प्रभु के दरबार में अर्पित की गई। सभी उपस्थितजनों को प्रभावना भी वितरित की गई। सभी का आभार भी हेमराज जैन ने जताया।
मंदिर के द्वारोद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न, हेमराज हस्तीमल जैन परिवार ने लिया लाभ