महेंद्र मुणोत परिवार द्वारा राम मंदिर भूमिपूजन के समय ही की गई पूजा व आरती 


पीएम मोदी का दृढ़ संकल्प हो रहा परिलक्षित : महेंद्र मुणोत 


बेंगलुरु। अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन के दिव्य, भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन का उत्साह देश और दुनिया में बुधवार को देखा गया। इसी क्रम में यहां के विजय नगर स्थित मारुती मेडिकल के निदेशक प्रमुख गौसेवी, भामाशाह महेंद्र मुणोत परिवार द्वारा भी एक संक्षिप्त कार्यक्रम कर उल्लास मनाया गया। इस अवसर पर महेंद्र मुणोत ने सभी से घर-घर दीप रोशन कर दीपोत्सव मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह सौभाग्यशाली अवसर आया है कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के साक्षी बन रहे हैं। निश्चित ही यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प से ही संभव हो पाया है। समाजसेवी सुरेश टपरावत ने बताया कि इस अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना से संबंधित बचाव की सीख देते हुए महेंद्र मुणोत ने अनेक जरूरतमंद लोगों को कोरोना बचाव सामग्री मास्क व सैनिटाइजर आदि वितरित किए। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शुरू हुए कार्यक्रम में श्रीमती सुरक्षा मुनोत व आनंद कुमार सहित अनेक राम भक्त शामिल हुए। भूमि पूजन के मुहूर्त समय में ही मुणोत परिवार द्वारा इस कार्यक्रम में दीपक, आरती व पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया।