बंगाल एवं राजस्थान को जोङऩे वाला सेतु है राजस्थान सूचना केन्द्र कोलकाता : विश्वंभर नेवर






जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाजदान रतनू ने किया नेवर का 'वेलकम'


सीके न्यूज/छोटीकाशी। कोलकाता। देश के ख्यातनाम पत्रकार एवं प्रख्यात विद्वान, प्रवासी मारवाङी समाज कोलकाता के पुरोधा विश्वंभर नेवर ने आज राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कोलकाता स्थित राजस्थान सूचना केन्द्र कोलकाता का विजिट किया। उन्होंने इस मोके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि कोलकाता का राजस्थान सूचना केंद्र बंगाल व राजस्थान को जोडऩे वाला सेतु है। विश्वंभर नेवर कोलकाता के राजस्थान सूचना केंद्र में जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाजदान रतनू ने स्वागत किया व राजस्थान सरकार की ओर से अभिनंदन किया। विश्वंभर नेवर ने राजस्थान सूचना केन्द्र कोलकाता की वयवस्था एवं क्रिया कलापों से अवगत होते हुए इस केन्द्र के सहायक निदेशक रतनू की राजस्थान सरकार के प्रति क्रिया शीलता पर प्रसन्नता जाहिर की एवं कहा कि वे लंबे समय से इस संस्थान से आत्मीयता से जुड़े हुए हैं। अभी जो साहित्यिक सांस्कृतिक एवं विविध गतिविधि इस सूचना केन्द्र से की जा रही है इससे यह प्रतीत होता है कि यह राजस्थान सूचना केन्द्र कोलकाता ही नहीं अपितु बंगाल एवं नोर्थ ईस्ट के प्रवासी मारवाड़ी समाज को राजस्थान से जोडऩे के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर करते हुए राजस्थान एवं बंगाल को जोडऩे का सशक्त माध्यम है। उन्होंने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस हेतु आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विश्वंभर नेवर ने रतनू को अपनी दो पुस्तकें 'यादों के उजाले एवं छपते छपते उत्सव' भेंट करते हुए अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।