घी के दीप रोशन कर जय श्री राम का नाम गुंजायमान किया


बीकानेर। करोडों सनातनियों के दिव्य स्वप्न भव्य राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन और कार्यारम्भ होने की खुशी में स्थानीय जस्सूसर गेट पर ऋषि मोहन जोशी के नेतृत्व में कई राम भक्तो ने घी के दीपक जलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। जतिन सहल ने बताया की इस दौरान श्री बाल किशन व्यास, पूरण सिंह, मांगीलाल सीगड़, मनीष गज्जानी, गौरी शंकर जोशी, चंदू ओझा, जयंत भादानी सहित कई रामभक्तों ने एकत्रित होकर सामूहिक रूप से जय श्री राम का जयकारा गुंजायमान किया। जतिन सहल ने बताया कि मिलन ट्रेवल्स पर भी दीपक प्रज्वलित किये।