गणेशजी महाराज का पूजन-आरती कर विश्वव्यापी कॉविड-19 को भगाने की कामना


 


बीकानेर। छबीली घाटी के नीचे खत्री मोहल्ला स्थित मंजू देवी व्यास वाइफ  ऑफ  स्वर्गीय केदार प्रसाद व्यास के निवास पर गणेश जी महाराज का पूजन व आरती बड़े ही धूमधाम के साथ की गयी। योगिता व्यास, अनिल व्यास, मोनिका व्यास, श्वेता आचार्य, शिव शंकर आचार्य, कोमल व्यास, आयुष आचार्य, सूर्यांशी व्यास, सुमित जोशी सहित अनेक ने विश्वव्यापी कॉविड-19 को भगाने की कामना की।