बीकानेर, 6 अगस्त (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, (राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर) के निर्देशानुसार पवन कुमार अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में स्थापित सखी वन स्टॉप सेंटर का मासिक निरीक्षण किया गया। पूर्व निरीक्षण के दौरान उक्त केन्द्र में कॉविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के कोई पर्याप्त उपाय व साधन नहीं थे केन्द्र में हैंड सेनेटाईजर मास्क व ग्लव्ज व Sodium Hypochloride solution का छिड़काव की भी अनुपलब्धता होना निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारीगण द्वारा जाहीर की गयी। पूर्व मासिक निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को तुरंत संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिला क्लकटर को पत्र लिखा गया। जिला कलक्टर द्वारा महिला अधिकारिता विभाग को पत्र लिख कर पाई गई कमियों को दुरस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। आज पुन: सखी वन स्टॅाप केन्द्र के मासिक निरीक्षण के दौरान समस्त सुविधाए पर्याप्त पायी गयी कर्मचारीगण द्वारा किसी प्रकार की कोई कमी जाहिर नहीं की गयी। सखी सेंटर का मूल उद्देश्य सखी सेंटर में सभी आने वाले पीडि़त महिलाओं हेतु परामर्शदाता, पुलिस कर्मी, चिकित्साकर्मी, व आपातकालीन अस्थाई ठहरने की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहती है। साथ ही पीडि़त महिलाओं को जरूरत होने पर नि:शुल्क कानूनी सहायता भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त केन्द्र पीडि़त व उत्पीडऩ की शिकार महिलाओं को अविलंब सहायता व राहत दिलाने हेतु स्थापित किया गया है।