छोटीकाशी डॉट पेज। बीकानेर। स्टूडियो ऑडी म्यूजिक के नए भजन 'भैरूनाथ थारी जय जयकार' को यूट्यूब लिंक दिलीप निगम बीकानेर पर ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन की स्टेट डायरेक्टर डॉ अर्पिता गुप्ता द्वारा लॉन्च करवाया गया। इस गाने में जहां कलाकार रमेश सियोता द्वारा शानदार अभिनय किया गया है। वही गायक कलाकार व लेखक दिलीप तेजी, कोरियोग्राफर अजय सरवटे व वीडियोग्राफर गणेश जेदिया ने अपने काम से इस गाने को जीवंत कर दिया है। डॉ गुप्ता ने निर्देशक अशोक उपाध्याय व कलाकार रमेश सियोता को गाने के सफल होने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। अतिथि डॉ राकेश रावत ने कहा की इस तरह के प्रभु भक्ति के गीत महामारी के समय में आंतरिक शक्ति व सुकून देते है। इस मौके पर उपस्थित राजेश गुप्ता, सुभाष विश्नोई, श्याम पंडित, कमल कुमार शर्मा, मनोज शर्मा, हसन खान, राजा सरवटे ने भी पूरी टीम को शुभकामनायें दी।