बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप बसे बीकानेर सैक्टर के बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के चार प्रहरियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीएसएफ ने अपने परिसर में कोविड केयर सेंटर का शुभारम्भ किया है। जिसका उद्घाटन डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। उन्होंने अनूठी पहल करते हुए बताया कि बीएसएफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विषम परिस्थितियों व कठिन हालातों तथा बड़े से बड़े संकट में सीमा की सुरक्षा करता है। इसी कड़ी में जब कोरोना महामारी देश के सामने बड़ा संकट बनकर उभर रही है तब सीमा प्रहरी इस संकट का भी मजबूती से सामना करते हुए अवश्य रुप से जीतेंगे। राठौड़ ने कोरोना संक्रमित जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सीमा प्रहरियों ने समय-समय पर देश पर आने वाले बड़े संकट को मात दी है व हमें आशा है कि वे जल्द ही इस महामारी को मात देकर स्वस्थ होकर लौटेंगे। राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में बीएसएफ के सभी सीमांत मुख्यालयों व कम्पोजिट अस्पतालों में कोविड केयर सेंटर कार्य कर रहा है परन्तु किसी भी क्षेत्रीय मुख्यालय में इस प्रकार का पहला कोविड केयर सेंटर सर्वप्रथम क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर में बनाया गया है। इस अवसर पर डॉ. शुभेंद्र सिंह ने जवानों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में बताया। इस अवसर पर कमांडेंट विरेंद्र सिंह शेखावत, कमांडेंट अरुण सिंह राठौर, व बीएसएफ के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।