बेंगलुरु। 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान परिषद् बेंगलूरु (आरपीबी) द्वारा विजयनगर स्थित अर्हम भवन में सोसल डिसटैंस का पालन करते हुए ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जय हिंद के उद्घोष के साथ अध्यक्ष कमल तातेड द्वारा झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर अर्हम भवन के मंत्री उमेद नाहटा, राजस्थान परिषद के निवर्तनमान अध्यक्ष सूरज चिंडालिया, उपाध्यक्ष रूपचंद पुगलिया, सचिव मनीष तातेड, संगठन मंत्री कनक सेठिया, सह मंत्री विनय बैद, युथ विंग के संयोजक प्रकाश बैद एवं सदस्य उपस्थित रहे।
आरपीबी अध्यक्ष कमल तातेड़ ने फहराया तिरंगा