बीकानेर, 02 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। फिट नेशन जिम के बैनर तले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखते हुए कलेक्टर के मार्फत भेजे एक पत्र में व्यायामशाला संचालकों ने रिलीफ दिलाने के लिए गुहार लगायी है। जिम के एमडी जावेद अहमद समेजा ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन किया गया था जिससे सभी प्रतिष्ठान व संस्थाओं पर भीड़ एकत्रित होती थी, उन संस्थाओं को पूर्णतया बंद किया गया था, वर्तमान में सभी प्रतिष्ठानों को लॉकडाउन के नियमों के साथ खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। हम सभी व्यायामशाला (जिम) संचालन कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस लॉकडाउन के कारण हमारा रोजगार यानि व्यायामशाला जिम से होने वाली आमदनी पूर्ण रुप से बंद हो गयी है। इसके लिए पिछले तीन महीने से जिम बंद होने के से जिम का किराया चुकाने में असमर्थ है, इसके लिए गाईडलान जिससे हमें रिलीफ मिले वो जारी की जाए, जिम खोलने के लिए लिए गए बैंकों से लोन को चुकाने में असमर्थता महसूस करते हैं इसके लिए भी ऋण में काफी छूट दिलायी जाए, आर्थिक स्थिति पर ध्यान दिया जाए, जिम खोलने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि हम अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। महेश कुमार उर्फ छोटू भा ने कहा कि 'हम फिट तो इंडिया फिट' के श्लोगन के साथ 'फिटनेस इंडस्ट्रीज' को अब बचाना होगा इसके लिए भारत सरकार से भी आग्रह किया गया है।