बीकानेर, 19 जुलाई : विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर द्वारा रविवार को रघुनाथसर कुआँ, नत्थनिया की सराय, किराडुओ की गली, रंगों की गली में अत्याधुनिक कोरियर फॉगिंग मशीन द्वारा सोडियम हाइपो से सेनेटराइजर किया गया। विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि उक्त क्षेत्र में अभी सर्वाधिक कोरोना मरीज है। इसमें शहर की प्रत्येक गली को सेनेटाइज कर कोरोना को कमजोर करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अभियान का विधिवत शुभारंभ विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने करते हुए कहा कोरोना महामारी से बचाव की जागरूकता हेतु विभिन्न अभियानों के माध्यम से बीकानेर इकाई लगातार सक्रिय है। इस अभियान में मुख्य रूप से सहयोग विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ता योगेश बिस्सा, के सी ओझा, छगनलाल चुरा , भूपेंद्र, नारायण पारीक, ललित पारीक, युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा का सहयोग रहा। यह सेनेटाइजर अभियान आगामी दिनों में शहर की अंदरूनी गलियों में निरंतर जारी रहेगा इसी क्रम में दम्माणी चौक, लालाणी कीकाणी व्यासो का चौक, मनावतो की गली, बिस्सो का चौक आदि स्थानों पर सेनेटाइजर किया जाएगा।