उपनगर गंगाशहर में चार दिनों से बह रहा सड़क पर पीने का पानी, सुराणा के नेतृत्व में अधिकारियों का घेराव!


 


बीकानेर, 12 जुलाई। उपनगर गंगाशहर के इंदिरा चौक में मुख्य पाइपलाइन टूटने से चार दिनों से सड़क पर व्यर्थ में बह रहे पानी के बाद सड़कें जलमग्न हो रही है। आरयूआईडीपी की भारी लापरवाही की वजह से चार दिनों से हजारों लीटर पानी से इंदिरा चौक की सड़क पर बड़े-बड़े खड्डे पड़ गए हैं। रविवार को भरे पानी में करंट दौड़ा जिससे दो गायें चपेट में आ गयीं हालांकि मोहल्लेवासियों ने तत्काल ही गायों को मौत के मुंह से तो बचा लिया। बाद में इलाकेवासियों ने भाजपा के शहर महामंत्री मोहन सुराणा के साथ मौके पर ठेकेदार और जेईएन को बुलाया और उनका घेाव किया। सुराणा ने ठेकेदार को तुरन्त काम रोकने व अघिकारियों से फोन पर बात करके मौके पर आने का कहा, तत्पश्चात् अधिशाषी अभियंता अनुराग शर्मा ने तुरंत अघिकारियों को मौके पर भेजा तो मोहल्ले वासियों ने एक घंटे तक उनका घेराव कर खरी-खोटी सुनायी और कहा कि इन पानी से भरे खड्डों में यदि कोई पशु व जन हानि हो गई तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। अधिाकारियों ने तुरन्त प्रभाव से पाईपलाईन ठीक करने, रास्ता सही करने व आगे ऐसी लापरवाही नही करने का आश्वासन देने के बाद काम शुरू किया। आज के इस घेराव में उमेश गहलोत, मनोज तातेड, माणक सिपानी, सुशील सुराणा, महावीर सुराणा, विमल पारीक, विजय पारख सहित मोहल्लेवासी भी उपस्थित रहे।